❝जब गुस्सा आये तब कोई " फैसला " मत करना.. और जब बहुत खुश हो तब कोई "वादा "मत करना..❞
Category : Motivational
By : User image Anonymous
Comments
0
Views
255
Posted
08 May 18
Sister -  बहन पर अनमोल सुविचार


बहन पर अनमोल सुविचार :-

✔ बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता, और मेरी बहना ! तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती।

✔ भाई बहन उतने ही करीब होते हैं जितनी की हमारी आँखें।

✔ ये लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास हैं, तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

✔ जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो लेकिन ओय हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए।

✔ दूसरे की बहिन के बारे में उतना ही बोलो, जितना खुद की बहिन के बारे में सुन सको।

✔ बहन को वो भी पता होता जो हम उनसे शेयर नहीं करते।

✔ छोटी बहन एक सबसे अच्छी दोस्त भी होती है, जिसके साथ आपने अपना बचपन बिताया होता है।

✔ बहनें खुशनसीबी का प्रतीक है।

✔ बहनें जीवन बगिया कि सुंदर तितलियों कि तरह होती हैं।

✔ जब घर में कोई आपकी तरफ नहीं होता, तब बहन ही आपके साथ खड़ी होती है।

✔ बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है।

✔ ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया, और माँ हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती, इसलिए उन्होनें बहन को बनाया !

✔ बहन के साथ बिताये बचपन के समान कुछ नहीं।

✔ अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे, लेकिन एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती है।

✔ जिन्दगी की मिठाइयों में बहने चॉकलेट की तरह है सबसे बेहतर।

✔ बहने जीवन बगिया की सुंदर तितलियों की तरह होती है।

✔ बहन हमारी पहली दोस्त होती है।

✔ बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे हमारे बचपन की किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है।


0
0

View Comments :

No comments Found
Add Comment