❝ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा न खोए औरो को शीतल करे आपन शीतल होए |❞
Category : Motivational
By : User image Anonymous
Comments
0
Views
107
Posted
04 Aug 15
A Small Story of Satisfaction - नंगे पाँव चलते “इन्सान”

नंगे पाँव चलते “इन्सान” को लगता है कि “चप्पल होते तो कितना अच्छा होता”

बाद मेँ……….

“साइकिल होती तो कितना अच्छा होता”

उसके बाद में………

“मोपेड होता तो थकान नही लगती”

बाद में………

“मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ रास्ता कट जाता”

फिर ऐसा लगा की………

“कार होती तो धूप नही लगती”

फिर लगा कि,

“हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट नही होता”

जब हवाई जहाज में बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान देखता है तो सोचता है,

कि “नंगे पाव घास में चलता तो दिल को कितनी “तसल्ली” मिलती”…..

 
” जरुरत के मुताबिक “जिंदगी” जिओ – “ख्वाहिश”….. के  मुताबिक नहीं………

 
क्योंकि ‘जरुरत’

तो ‘फकीरों’ की भी ‘पूरी’ हो जाती है, और ‘ख्वाहिशें’….. ‘बादशाहों ‘ की भी “अधूरी” रह जाती है”…..

 

“जीत” किसके लिए, ‘हार’ किसके लिए,  ‘ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए…

जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन,  फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए…

ए बुरे वक़्त ! ज़रा “अदब” से पेश आ !! “वक़्त” ही कितना लगता है “वक़्त” बदलने में………

मिली थी ‘जिन्दगी’ , किसी के ‘काम’ आने के लिए…..

पर ‘वक्त’ बीत रहा है , “कागज” के “टुकड़े” “कमाने” के लिए………

 


0
0
 

View Comments :

No comments Found
Add Comment