❝जब गुस्सा आये तब कोई " फैसला " मत करना.. और जब बहुत खुश हो तब कोई "वादा "मत करना..❞
Category : Education
By : User image Jaimahesh Team
Comments
4
Views
4226
Posted
20 Mar 19
Hindi vyakaran shabd nirman prakar - शब्द निर्माण

हिंदी व्याकरण | शब्द निर्माण | शब्द निर्माण के प्रकार | शब्द-रचना के प्रकार

शब्द-रचना = शब्द रचना की द्रष्टि से हिंदी भाषा में तीन प्रकार के शब्द होते है

  • रूढ़
  • यौगिक
  • योगरूढ़

यौगिक

यौगिक शब्दों का निर्माण किसी शब्द में अन्य शब्द या शब्दांश का मेल होने से अथवा दो शब्दों के मेल से होता है |

योगरूढ़

योगरूढ़ शब्द भी दो शब्दों के मेल से बनते है जो कि किसी विशेष अर्थ से प्रयुक्त होते है |

शब्द निर्माण के प्रकार

हिंदी में शब्दों का निर्माण मुख्यता चार प्रकार से होता है |

  • समास प्रद्धति
  • व्युत्पत्ति प्रद्धति
  • वर्णविपयर्य
  • अर्थ परिवर्तन प्रद्धति

समास प्रद्धति

दो या दो से अधिक शब्दों को मिलाकर जब एक शब्द बनाया है,तो उसे समास प्रद्धति कहते है |

व्युत्पत्ति 

हिंदी में बहुत से “मूल”शब्द है,उन शब्दों में उपसर्ग और प्रत्यय आदि लगाकर नये शब्द बनाये जाते हैं |

वर्णविपर्यय प्रद्धति 

भाषा-विज्ञान के अनुसार वर्ण या अक्षर को आगे –पीछे कर देने या उनमे उलट-फेर करने से नये शब्द बन जाते हैं | इसे वर्ण-विपर्यय प्रद्धति कहते हैं | जैसे = जानवर का जनावर

अर्थपरिवर्तन प्रद्धति

अन्य भाषाओ से शब्द लेकर नये अर्थ की अभिव्यक्ति के लिए जब नये शब्द बनाये जाते है, तो उसे अर्थ-परिवर्तन प्रद्धति कहते है | जैसे = रेल+गाड़ी = रेलगाड़ी

आगे पड़े -

उपसर्ग

प्रत्यय


22
36

View Comments :

By : Uday dwivedi
1
1
Hindi
By : Mmmm
0
1
What is upsarg
By : Manny
0
1
The answer was helpful to me what about you guys ????
By : Abhishek patidar
0
0
Very Good
Add Comment