जीवन को उस तालाब की तरह बनाओ
जहाँ
शेर भी पानी पीये और बकरी भी पानी पीये
लेकिन सर झुका कर
मत सोचो की अपना
सपना क्यों पूरा नहीं होता.....
हिम्मत वालो का इरादा
कभी अधुरा नहीं होता....
जिस इंसान के कर्म
अच्छे होते है......
उस के जीवन में कभी
अँधेरा नहीं होता...
औरो को रोशन देखकर अब जलना छोड दो,
ईर्ष्या और अंहकार की बढ़ती दिवार तोड दो, पाना हो सफलता का शिखर तो
लो प्रभु का नाम और दिल के तार जोड दों।
कद्र करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं,,,
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है...
दिल में "बुराई" रखने से बेहतर है, कि "नाराजगी" जाहिर कर दो ।
जहाँ दूसरों को "समझाना" कठिन हो, वहाँ खुद को समझ लेना ही बेहतर है ।
"खुश" रहने का सीधा सा एक ही "मंत्र" है, कि "उम्मीद" अपने आप से रखो, किसी और से नहीं ।
जीवन" में "तकलीफ़" उसी को आती है...
जो हमेशा "जिम्मेदारी" उठाने को तैयार रहते है...
और ...
जिम्मेदारी लेने वाले कभी हारते नही,
या तो "जीतते" है, या फिर "सिखते" है...
कमाल का हौंसला दिया है
ऊपर वाले ने हम इंसानों को...
भरोसा अगले पल का नहीं
और अचार
पूरे साल के लिए डाल लेते हैं.