❝ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा न खोए औरो को शीतल करे आपन शीतल होए |❞
Category : Motivational
By : User image Hansu
Comments
0
Views
683
Posted
20 Nov 15

माचिस किसी दूसरी चीज़ को जलाने से पहले खुद को जलाती हैं..!

 

गुस्सा भी एक माचिस की तरह है..!

यह दूसरों को बरबाद करने से पहले खुद को बरबाद करता है!!!

 

आज का कठोर व कड़वा सत्य !!

चार रिश्तेदार एक दिशा में तब ही चलते हैं ,

जब पाँचवा कंधे पर हो ।

 

"कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए मगर.........

नल को देखकर कीचड़ में नहीं जाना चाहिए,

 

इसी प्रकार..

ज़िन्दगी में बुरा समय आ जाये तो....

 

पैसों का उपयोग करना चाहिए मगर........

पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नहीं जाना चाहिए।

 

रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा भी रखना;

जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर तकलीफ में मरहम भी बनता है.

 

परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना, मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है ।।

 

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है, क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता..

 

मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए.... अभिमान मर जाएगा

 

आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए..... पत्थर दिल पिघल जाएगा

 

दांतों को आराम देकर देखिए......... स्वास्थ्य सुधर जाएगा

 

जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए..... क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा

 

इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए...... खुशियों का संसार नज़र आएगा

 

पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि "चार लोग क्या कहेंगे",

और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि "राम नाम सत्य है"..


7
0
 

View Comments :

No comments Found
Add Comment