❝ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा न खोए औरो को शीतल करे आपन शीतल होए |❞
Category : Motivational
By : User image Anonymous
Comments
0
Views
374
Posted
08 Jul 15

 Motivational Good Thoughts  ( उत्तम विचार ): -

  •  रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो, उन्हें तोडना मत क्योकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो, अगर प्यास नहीं बुझा सकता पर आग तो बुझा सकता है।

  •  एक छोटी सी चिंटी आपके पैर को काट सकती है,पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते ! इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझे ! क्योकि वह जो कर सकता ,शायद आप ना कर पाये !!

  • जब कुछ सेकण्ड की मुस्कराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है, तो हमेशा मुस्करा के जीने से जिन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती।

  • वो खुद ही तय करते हैं मंजिल आसमानों की परिंदों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की रखते है जो हौसला आसमान छूने का उनको नहीं परवाह कभी गिर जाने की ।

2
0
 

View Comments :

No comments Found
Add Comment