❝" इन्तज़ार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है। " ❞
Category : General
By : User image Raman
Comments
0
Views
113
Posted
05 Jan 16

ये एक फोजी की गाथा है:

जब वो युद्ध में घायल हो जाता है तो अपने साथी से
बोलता है :

साथी घर जाकर मत कहना,
संकेतो में बतला देना;
यदि हाल मेरी माता पूछे तो,
जलता दीप बुझा देना!
इतने पर भी न समझे तो,
दो आंसू तुम छलका देना!!"


साथी घर जाकर मत कहना,
संकेतो में बतला देना;
यदि हाल मेरी बहना पूछे तो,
सूनी कलाई दिखला देना!
इतने पर भी न समझे तो,
राखी तोड़ देखा देना !!"

साथी घर जाकर मत कहना,
संकेतो में बतला देना;
यदि हाल मेरी पत्नी पूछे तो,
मस्तक तुम झुका लेना!
इतने पर भी न समझे तो,
मांग का सिन्दूर मिटा देना!!"

साथी घर जाकर मत कहना,
संकेतो में बतला देना;
यदि हाल मेरे पिता पूछे तो,
हाथो को सहला देना!
इतने पर भी न समझे तो,
लाठी तोड़ दिखा देना!!"

साथी घर जाकर मत कहना,
संकेतो में बतला देना;
यदि हाल मेरा बेटा पूछे तो,
सर उसका तुम सहला देना!
इतने पर भी ना समझे तो,
सीने से उसको लगा लेना!!"

साथी घर जाकर मत कहना,
संकेतो में बतला देना;
यदि हाल मेरा भाई पूछे तो,
खाली राह दिखा देना!
इतने पर भी ना समझे तो,
सैनिक धर्म बता देना!!"

पठानकोट के शहीद
वीर जवानों को सम्रपित
देश के वीर लालो को मेरा
शत शत नमन


1
0

View Comments :

No comments Found
Add Comment