❝ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा न खोए औरो को शीतल करे आपन शीतल होए |❞
Category : General
By : User image Kamlesh
Comments
0
Views
196
Posted
25 Dec 15
बेटी बचाओ कहानी   - Beti bachaou inspiring Story

एक स्त्री एक दिन एक स्त्रीरोग विशेषज्ञ के पास के गई
और बोली, ” डाक्टर मैँ एक गंभीर समस्या मेँ हुँ और मै
आपकी मदद चाहती हुँ । मैं गर्भवती हूँ, आप
किसी को बताइयेगा नही मैने एक जान – पहचान के
सोनोग्राफी लैब से यह जान लिया है कि मेरे गर्भ में एक
बच्ची है। मै पहले से एक बेटी की माँ हूँ और मैं किसी भी दशा मे
दो बेटियाँ नहीं चाहती ।
” डाक्टर ने कहा ,”ठीक है, तो मै आपकी क्या सहायता कर
सकता हुँ ?” तो वो स्त्री बोली,” मैँ यह चाहती हू
कि इस गर्भ को गिराने मेँ मेरी मदद करें ।” डाक्टर अनुभवी और
समझदार था। थोडा सोचा और फिर बोला,”मुझे लगता है कि मेरे
पास एक और सरल रास्ता है
जो आपकी मुश्किल को हल कर देगा।” वो स्त्री बहुत खुश हुई..
डाक्टर आगे बोला, ” हम एक काम करते है आप
दो बेटियां नही चाहती ना ?? ?
तो पहली बेटी को मार देते है जिससे आप इस
अजन्मी बच्ची को जन्म दे सके और आपकी समस्या का हल
भी हो जाएगा. वैसे भी हमको एक बच्ची को मारना है
तो पहले वाली को ही मार देते है ना.?”
तो वो स्त्री तुरंत बोली”ना ना डाक्टर.”.!!!
हत्या करना गुनाह है पाप है और वैसे भी मैं अपनी बेटी को बहुत
चाहती हूँ । उसको खरोंच भी आती है तो दर्द का अहसास मुझे
होता है डाक्टर तुरंत बोला,”पहले
कि हत्या करो या अभी की जो जन्मा नही
उसकी हत्या करो
दोनो ही पाप हैं।” यह बात उस स्त्री को समझ आ गई ।
वह स्वयं की सोच पर लज्जित हुई और पश्चाताप करते हुए घर
चली गई ।
क्या आपको समझ मेँ आयी?
अगर आई हो तो Share करके दुसरे लोगो को भी समझाने मे मदद
कीजिये
हो सकता है आपका एक Share किसी की सोच बदल दे.

Save Girls , Save world...

Beti bachou , beti padhaoo


0
0

View Comments :

No comments Found
Add Comment