❝Do not wait for anybody or anything. Do whatever you can. Build your hope on none.❞
Category : General
By : User image Anonymous
Comments
0
Views
303
Posted
16 Sep 15
नारी सुरक्षा - Nari Surksha Expert Tips

 नारी सुरक्षा (Nari Surksha) or Woman Security :-  

1. एक नारी को तब क्या करना चाहियें जब वह देर रात में किसी ऊँची इमारत की  लिफ्ट में किसी अजनबी के साथ स्वयं को अकेला पाये ?

उतर – विशेषज्ञ का कहना  है: जब आप लिफ्ट में प्रवेश करें और आपको 13 वीं मंजिल पर जाना हो, तो अपनी मंजिले तक के सभी बटनों को दबा दें! कोई भी व्यक्ति उस परिस्थिति में हमला नही कर सकता जब लिफ्ट प्रत्येक मंजिले पर रुकती हो  |

2. जब आप घर में अकेली हों और कोई अजनबी आप पर हमला करे तो क्या करें ? 

 उतर – विशेषज्ञ का कहना है: तुरन्त रसोई घर की और दौड़ जायें, आप स्वयं ही जानती हैं की रसोई में पीसी मिर्ची या हल्दी कहा पर उपलब्ध है, और कहा पर चाकू व प्लेट रखें हैं | यह सभी आपकी सुरक्षा के औजारो का कार्य कर सकते हैं | और भी नहीं तो प्लेट व बर्तनों को जोर-जोर से फैंके भले ही टूटे ! और चिल्लाना शुरू कर दो ! स्मरण रखें की  शोरगुल ऐसे व्यक्ति का सबसे बड़ा दुश्मन होता है | वह अपने आप को पकड़ा जाना कभी भी पसंद नही करेगा !

3. रात में ऑटो या टैक्सी से सफ़र करते समय !

उतर – विशेषज्ञ का कहना है: ऑटो या टैक्सी में  बैठते  समय उसका नंबर नोट करके अपने पारिवारिक सदस्यों या मित्र को मोबाईल पर उस भाषा में विवरण से तुरन्त सूचित करें जिसको की ड्राइवर जानता हो ! मोबाइल पर यदि कोई बात नहीं हो पा रही हो या उतर न भी मिल रहा हो तो भी ऐसा ही प्रदर्शित करें की आपकी बात हो रही है व गाड़ी का विवरण कोई व्यक्ति जानता है और यदि कोई दुस्साहस किया गया तो वह अविलम्ब पकड़ में आ जायेगा ! इस परिस्थित में वह आपको  सुरक्षित स्थिति में आपके घर पहुँचायेगा ! जिस व्यक्ति से खतरा होने की आशंका थी अब वह आपकी सुरक्षा का ध्यान रखेगा !

4. यदि ड्राईवर गाड़ी को उस गली/रास्तें पर मोड़ दे जहाँ जाना न हो और आपको महसुस हो की आगे खतरा हो सकता है – तो क्या करें ?

उतर – विशेषज्ञ का कहना है: यदि आप अपने पर्स के हैंडल या अपनें दुपट्टा/चुनरी का प्रयोग उसकी गर्दन पर लपेट कर अपनी तरफ खिचती है तो सैकिन्ड़ो में उस व्यक्ति का असहाय व निर्बल हो जायेगा ! यदि आपके पास पर्स या दुपट्टा न भी हो तो भी आप न घबराये ! आप उसकी कमीज के कालर को पीछे से पकड़ कर खिचेंगी तो शर्ट का जो बटन लगाया हुआ है वह भी काम करेगा और आपको अपने बचाव का मौका मिल जायेगा |

5. यदि रात को कोई आपका पीछा करता है ?

उतर – विशेषज्ञ का कहना है – यदि किसी नजदीकी खुली दुकान या घर में घुस कर उन्हें अपनी परेशानी बतायें ! यदि रात होने कारण बंद हो तो नजदीकी में एटीएम हो तो एटीएम बाक्स में घुस जायें क्योंकी वहाँ पर सीसीटीवी कैमरा लगे होते है ! पहचान उजागर होने के भय से कोई   भी आप पर वार करने की हिम्मत नहीं होंगी |

 


1
1
 

View Comments :

No comments Found
Add Comment