❝ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा न खोए औरो को शीतल करे आपन शीतल होए |❞
Category : General
By : User image Admin
Comments
0
Views
154
Posted
24 Jan 19
26 January Republic Day of India - गणतंत्र दिवस भारत

26 जनवरी गणतंत्र दिवस भारत :-

गणतंत्र दिवस वह तारीख है जिस दिन भारतीय संविधान भारतीय लोकसभा  में लागू हुआ है।

संविधान सर्वोच्च कानून या नियमों का सेट और बुनियादी ढाँचा है | जिसमें सभी तंत्र  राजनीतिक,  सरकारी और निजी संस्थानों के कर्तव्यों के नियमो  को  विस्तारित लिखा गया है और इसका अनुसरण करना होता है।

यह अंतिम कानून है और  संविधान में संशोधन के लिए एक प्रकिया होती है जिससे कुछ परिवर्तन  लाया जा सकता है उसको  संसोधन  बिल कहते है. इसे भारतीय लोकसभा , राज्यसभा और राष्ट्रपति के स्वीकर्ती  के बाद अनुसरण में लाया जाता है और इस प्रकार एक नया कानून बन जाता है और पुराण बदल जाता है

26 नवंबर, 1949 को संविधान को भारतीय सभा में स्वीकार किया गया, लेकिन यह लागू नहीं हुआ। वास्तविक कार्यान्वयन 26 जनवरी, 1950 से हुआ है।
इसीलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।

इस दिन भारत के स्कूलों, अस्पताल, अन्य शासन और निजी संस्थानों, सभा में निम्नलिखित गतिविधियों के साथ समारोह मनाया जाता है।

  • परेड
  • सभी भारतीय सेनाओ और हथियार, मिसाइल का शक्ति प्रर्दशन होता है
  • विद्यालयों में मिठाई का वितरण
  • भाषण और
  • सांस्कृतिक नृत्य

26 January Republic Day of India in English :-


Republic Day is the date on which Constitution of India is came into effect in Indian assembly.

Constitution is set of supreme law or set of rules on which Indian political, infrastructure, framework, duties of Goverment and Institutions created and follows.
This is final law and any thing need to change it executed after making amendment bill in assembly in India.

Constitution is accepted in assembly on 26 November, 1949 but it was on not in effect. Actual implementation is came from 26 January, 1950.
That is why Republic Day is celebrated on 26 January of every year.

On this days Celebrations  following activities happens all over the India's schools, hospital, other Goverment & Private institutions, in assembly.

  • Parades
  • Show power of all Indian Army & Weapon, weaponry, missile etc
  • Distribution of sweets in schools,
  • Speeches and
  • Cultural dances

 


0
0

View Comments :

No comments Found
Add Comment