❝किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना चाहियें | सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं |❞
Category : General
By : User image Anonymous
Comments
0
Views
206
Posted
13 Dec 15

 Nice thoughts

1. मौन और मुस्कान में क्या अंतर है ?

“मुस्कान” से कई समस्याओं को हल किया जा सकता है 

“मौन” रहकर कई समस्याओं को दूर रखा जा सकता है |

2. एकता का महत्व - झाड़ू जब तक एक सूत्र में बंधी होती है, तब तक वह “कचरा” साफ करती है|

लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है तो खुद कचरा हो जाती है |

3. भाग्य उनका साथ देता है, जो हर संकट का सामना करकें भी अपने लक्ष्य के प्रति द्रढ़ रहते है |

4. एक छोटी सी चिंटी आपके पैर को काट सकती है, पर आप उसके पैर को नहीं काट सकतें है 

इसलिए जीवन में किसी को छोटा न समझें ! क्योंकी वह जो कर सकता, शायद आप न कर पाये |

5. जब कुछ सेकण्ड की मुस्कुराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है, तो हमेशा मुस्कुरा के जीने से जिन्दगी कितनी अच्छी हो सकती है |

 


3
0

View Comments :

No comments Found
Add Comment