❝ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा न खोए औरो को शीतल करे आपन शीतल होए |❞
Category : Child Education
By : User image KS Team
Comments
0
Views
216
Posted
22 Feb 19
मेरे पिता - My father essay in hindi

मेरे पिता | मेरे पिता निबंध | मेरे नायक मेरे पिता

  • मेरे पिता का नाम श्री -------------- है।
  • वह सुबह जल्दी उठते है और देर रात को सोते है।
  • वह एक व्यापारी है।
  • मेरे पिता मेरे आदर्श व्यक्ति हैं।
  • वह बहुत मेहनती और जिम्मेदार व्यक्ति हैं।
  • वह बहुत ही सरल और अच्छे स्वभाव के हैं।
  • मेरे पिता बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं।
  • वह समय के बहुत पाबंद हैं।
  • वह धार्मिक और भगवान पर बहुत भरोसा करने वाले व्यक्ति है।
  • वह किसी भी मुसीबत में अपना धैर्य नहीं खोते है।
  • मेरे पिता मेरी हर इच्छा पूरी करते हैं।
  • मैं अपने पिता पर गर्व करता हूं।
  • मुझे उससे बहुत प्यार है।

3
0

View Comments :

No comments Found
Add Comment