❝ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा न खोए औरो को शीतल करे आपन शीतल होए |❞
Category : Motivational
By : User image Anonymous
Comments
0
Views
627
Posted
21 Jul 17
Heart touching lines


Heart touching lines


कभी कभी आप अपनी जिंदगी से निराश हो जाते हैं, जबकि दुनिया में उसी समय कुछ लोग आपकी जैसी जिंदगी जीने का सपना देख रहे होते हैं।

घर पर खेत में खड़ा बच्चा आकाश में उड़ते हवाई जहाज को देखकर उड़ने का सपना देख रहा होता है, परंतु
उसी समय उसी हवाई जहाज का पायलट खेत ओर बच्चे को देख घर लौटने का सपना देख रहा होता है।
यही जिंदगी है। जो तुम्हारे पास है उसका मजा लो। अगर धन-दौलत रूपया पैसा ही खुशहाल होने का सीक्रेट होता,
तो अमीर लोग नाचते दिखाई पड़ते, लेकिन सिर्फ गरीब बच्चे ऐसा करते दिखाई देते हैं।

अगर पाॅवर (शक्ति) मिलने से सुरक्षा आ जाती तो नेता अधिकारी बिना सिक्युरिटी के नजर आते। परन्तु
जो सामान्य जीवन जीते हैं, वे चैन की नींद सोते हैं।

अगर खुबसुरती और प्रसिद्धि मजबूत रिश्ते कायम कर सकती तो  सेलीब्रिटीज् की शादियाँ सबसे सफल होती।
जबकि इनके तलाक सबसे सफल होते हैं 

इसलिए दोस्तों, यह जिंदगी ......
सभी के लिए खुबसुरत है इसको जी भरकर जीयों, इसका भरपूर लुत्फ़ उठाओ क्योंकि जिदंगी ना मिलेगी दोबारा...

सामान्य जीवन जियें...
विनम्रता से चलें ...
और
ईमानदारी पूर्वक प्यार करें...

स्वर्ग यहीं है_
एक ट्रक के पीछे एक बड़ी अच्छी बात लिखी देखी....

"ज़िन्दगी एक सफ़र है, आराम से चलते रहो उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो"
"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए और
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !

तज़ुर्बा है हमारा... . .. _मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!


 


2
0

View Comments :

No comments Found
Add Comment