❝आप दुसरो के साथ वैसा ही व्यवहार करे जैसा आप उनसे आशा करते हैं |❞
Category : Motivational
By : User image Anonymous
Comments
0
Views
325
Posted
15 Sep 15

जिन्दगी है छोटी, हर पल में खुश हूँ 

काम  में खुश हूँ, आराम में खुश हूँ 

 
आज पनीर नहीं, दाल में खुश हूँ 

आज गाड़ी नही, पैदल ही खुश हूँ 

 
आज कोई नाराज है, उसके अंदाज से ही खुश हूँ 

 
जिसको देख नही सकता, उसकी आवाज से ही खुश हूँ 

जिसको पा नही सकता, उसको सोच कर ही खुश हूँ 

 
बिता हुआ कल जा चूका है, उसकी मीठी याद में ही खुश हूँ 

आने वाला कल का पता नही, इंतजार में ही खुश हूँ 

 
हंसता हुआ बीत रहा है पल, आज में ही खुश हूँ 

जिन्दगी है छोटी, हर पल में खुश हूँ 

 


2
0
 

View Comments :

No comments Found
Add Comment