❝आग्नि स्वर्ण को परखती है मुसीबत विरों को |❞
Category : General
By : User image KS Team
Comments
0
Views
293
Posted
24 Feb 21
Do you know 40 Important points of Rajasthan budget of 2021

मुख्यमंत्री गहलोत ने पेश किया पेपरलैस बजट | 40 Important Points of Rajasthan Budget 2020-21

स्वास्थ्य सेवाओ के लिए

  • 1. प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का बढ़ेगा दायरा, 30 नए पीएचसी खोलने की घोषणा ।
  • 2. भीलवाड़ा में नए अस्पताल का ऐलान ।
  • 3. 102 एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी,पशु चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए सेवा शुरू की जाएगी ।
  • 4. मेडिकल के बाद अब हर जिले में नर्सिंग कॉलेज, फिलहाल आठ जिला मुख्यालय पर है नर्सिंग कॉलेज,  शेष बचे 25 जिला मुख्यालय पर खुलेंगे नर्सिंग कॉलेज ।
  • 5. 1000 आयुर्वेदिक औषधालय को किया जाएगा विकासित ।
  • 6. बाड़मेर में 365 बेड वाला अस्पताल, भरतपुर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ।
  • 7. 30 नए PHC ( Primary health care ) खोलने की घोषणा ।

किसानों के लिए

  • 8. 50,000 किसानों को सोलर पंप और अन्य 50,000 किसानों को कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे ।
  • 9. 100000 किसानों के लिए कंपोस्ट की व्यवस्था की जाएगी ।
  • 10. जिलों में मिनी फूड पार्क स्थापित होंगे ।
  • 11. 1000 किसान सेवा केंद्रों की स्थापना होगी, 125 करोड़ रुपए की लागत से केंद्रों की स्थापना होगी, नई कृषि विद्युत कंपनी बनेगी ।
  • 12. किसानों के लिए नई कृषि विद्युत वितरण कंपनी बनाने की घोषणा ।
  • 13. 20 शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा, 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन मिलेगा ।
  • 14. राजसमंद में नई डेयरी खुलेगी, प्रदेश का 22वां जिला दुग्ध संघ खुलेगा राजसमंद में ।
  • 15. कृषि बजट प्रस्तुत करने की बड़ी घोषणा, किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे ।
  • 16. कृषि पर्यवेक्षकों के 1025 नए पद सृजित किए जाएंगे ।
  • 17. प्रदेश में एक लाख किसानों को मिलेंगे बिजली कनेक्शन, 50 हजार सोलर पम्प और 50 हजार सामान्य कनेक्शन ।

स्कूल व छात्रों के लिए

  • 18. स्कूलों में ड्रेस व किताब मुफ्त देने की घोषणा, राजकीय स्कूल में कक्षा 8 के स्टूडेंट्स को ड्रेस फ्री, 5वी तक किताब फ्री ।
  • 19. घरेलू दर की आधी दर पर विद्युत आपूर्ति की जाएगी, सभी पंजीकृत गौशालाओं को विद्युत आपूर्ति की जाएगी, राज्यस्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह प्रतिवर्ष आयोजित किए जाएंगे ।
  • 20. 1200 नए इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे ।
  • 21. 1200 महात्मा गांधी विद्यालय खोले जाएंगे ।
  • 22. प्रदेश में 50 नए सरकारी स्कूल खोले जाएंगे ।

खेल के लिए

  • 23. बरकतुल्लाह स्टेडियम के लिए 20 करोड़ की घोषणा ।
  • 24. जोधपुर के स्टेडियम के रिनोवेशन के लिए बजट की घोषणा ।
  • 25. प्रदेश में खोले जाएंगे ध्यानचंद स्टेडियम ।
  • 26. प्रत्येक ब्लॉक में खोले जाएंगे खेल स्टेडियम, राजसमंद व प्रतापगढ़ में इनडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा ।
  • 27. जैसलमेर में वॉलीबॉल एकेडमी और डूंगरपुर में तीरंदाजी की एकेडमी शुरू की जाएगी ।
  • 28. IPL के लिए जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का जीर्णोद्धार होगा ।

व्यापार के लिए

  • 29. ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर भिवाड़ी टाऊनशिप की घोषणा, इसमें 1000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा ।

रोज़गार के लिए

  • 30. मनरेगा में 200 दिन का रोजगार मिलेगा ।
  • 31. प्रदेश में सम्मान प्रतियोगी परीक्षा की घोषणा,परीक्षा देने के लिए रोडवेज में फ्री यात्रा ।
  • 32. सरकार में भर्ती प्रक्रिया सरल और समयबद्ध की जाएगी ।
  • 33. 50,000 से अधिक पदों पर आगामी वर्ष में भर्ती की जाएगी, खेलों का वर्तमान विकसित करने के लिए भी घोषणा ।
  • 34. सरकार में भर्ती प्रक्रिया सरल और समयबद्ध की जाएगी। समान पात्रता परीक्षा शुरू की जाएगी ।

अन्य सुविधाए

  • 35. विशेष कोविड पैकेज की घोषणा, 1000 हजार रुपये प्रदेश के गरीबो को मिलेंगे ।
  • 36. बिजली के बिल अब एक महीने की जगह 2 महीने से आएंगे ।
  • 37. 1500000 तक के कार्य बिना टेंडर के दिए जा सकेंगे ।
  • 38. सड़क हादसे में घायल को पहुंचाने पर 5000 प्रोत्साहन राशि ।
  • 39. जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल कनेक्शन देने के लिए योजना ।
  • 40. जल जीवन मिशन के तहत 2000000  ( 20 लाख ) घरों को पेयजल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा, जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आगामी वर्ष में 476 करोड़ रुपए के कार्य कराए जाएंगे ।

0
0

View Comments :

No comments Found
Add Comment