❝Man needs his difficulties because they are necessary to enjoy success.❞
Category : Bank, General
By : User image Anonymous
Comments
0
Views
145
Posted
25 Sep 15
ATM से निकलेंगे 50 रुपयें के नोट

ATM से अब निकलेंगे 50 रुपयें के नोट 

कुछ ही दिनों में ATM से लोगों को 500 रुपये व 100 रुपये के साथ 50 रुपये के नोट भी मिलेंगे | अब बैंक लोगो को सिक्के देने से भी इनकार नहीं कर सकतें |

बैंको के ATM में केवल 500 रुपये के नोट होने की वजह से जरूरत न पड़ने पर भी लोगों को ज्यादा रुपयें निकालने पड़ते है | इसीलिए भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंको को निर्देश दिया है की ATM में अब दो प्रकार के नोट रखना जरुरी है |

आरबीआई ने निर्देश दिया की की अगर ATM में 500 रुपयें के नोट रखे है तो उसमें 100 रुपयें के नोट होने चाहिए | इसी प्रकार 100 रुपये के नोट है तो उसमे 50 के भी नोट होने चाहिए | कुछ बैंको ने अपने ATM में 50 रुपये के नोट डालना शुरू भी कर दिए है |

50 रुपये के नोट की यह सुविधा अभी जयपुर स्थित एसबीआई एटीएम में शुरू हो गयी है | बैंकिंग अधिकारियों का कहना है की आने वाले दिनों में अन्य बैंको में यह सुविधा शुरू हो जाएगी |

अब लोगों को जितनी जरूरत होगी उतने ही पैसे निकालेंगे |

 


0
0
 

View Comments :

No comments Found
Add Comment