1. Whats App क्या है ?
Whats App एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्धारा हम लोगों को फ्री मेसेज कर सकतें है | इसमें आप फोटो, संदेश, क्षेत्र, ऑडियो और विडियो भेज सकतें है |
2. Whats App की क्या आवश्यकता है ?
Whats App से हम किसी भी एंड्राइड मोबाइल को इन्टरनेट के माध्यम से फ्री में मेसेज कर सकतें है |
3. Whats App के संस्थापक कौन है ?
सन 2009 में जां कॉम और ब्रायन ऐक्टन नाम के दो दोस्तों ने मीलके Whats App बनाया |
4. Whats App की कीमत क्या है ?
आइ-फ़ोन पर Whats App की कीमत 65 रूपये प्रति वर्ष है और बाकी एंड्राइड मोबाइल पर पहले साल फ्री है,उसके बाद से 65 रूपये लगते है |
5. Whats App डाउनलोड कैसे करे ?
सबसे पहले मोबाइल में Play store पे क्लिक करना है | अब जहा पर app. लिखा है वहा whatsApp Messenger लिख कर उस पर क्लिक करना है | WhatsApp Messenger Application खुल जाएगा, वहा हरे कलर में install पे क्लिक करना है | उसके बाद आप aceept पर क्लिक कर दीजिए, आप का whats app डाउनलोड हो जाएगा | अब आपको open पर क्लिक करना है | उसके बाद आपको agree and continue पर क्लिक करना है | अब आपके मोबाइल नंबर डालने है और ok पे क्लिक करना है | उसके बाद आपको continue पर क्लिक करना है,अब आपको अपना फोटो और फ़ोन का नाम लिख़ सकते हो और next पर क्लिक करना है | अब आप अपनी contact list खुलेंगे तो जिसके पास भी whatsapp है उनके यहा whatsApp sign आ जाएगा और जब आप उस sign पर क्लिक करोगे तो उसको फ्री मेसेज और कॉल कर सकते हो |
दो दोस्तों की कहानी – जां कॉम का जन्म सन 1976 में यूक्रेन के पास एक गांव में होवा था | कॉम की मां एक गृहणी थीं और उनके पिता अस्पताल और स्कूल बनाने वाली एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे। कॉम के पिता का देहांत सन 1997 में और मां का देहांत सन 2000 में हो गया था |
18 साल की उम्र में कॉम कम्प्यूटर में एक्सपर्ट हो गयें | सन 1997 में वे सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी गए और वहा उनकी मुलाकात ऐक्सटन से होई | उनकी मां के देहांत के बाद वह बहुत अकेले हो गए थें,इस समय में ऐक्टन ने कॉम का बहुत साथ दिया | यूनिवर्सिटी में काम करते हुए उन्होंने याहू में नौकरी करना शुरू कर दिया।
फिर एक दिन दोनों दोस्त काफी शॉप में बैठ कर सोच रहे थें की एक एसी apps. बनायीं जाए जो ये बताए की आप क्या कर रहे हो | जैसे की – At the gym, At school आदि |
इस apps का नाम कॉम ने एक ही बार में सोच लिया ''what's up" | इसके बाद ऐप की कोडिंग के लिए कॉम और ऐक्टन लगातार काम करते रहे। वे लगातार कोड लिखते रहे। शुरुआत में whats App लगातार क्रैश या हैंग होता रहा। कहीं दिक्कतों के बाद यह apps डेवेलप हो पाईं | whats App की कीमत कुछ ही सालो में डॉलर से बिलियन डॉलर तक पहुंच गई। और आज इसकी ग्रोथ फेसबुक से भी ज्यादा तेज है।