❝ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा न खोए औरो को शीतल करे आपन शीतल होए |❞
Category : Motivational
By : User image Anonymous
Comments
0
Views
407
Posted
16 Jun 15

Time ki Importance 

पानी को बर्फ में,

बदलने में वक्त लगता है।

ढले हुए सूरज को,

निकलने में वक्त लगता है।

 

थोड़ा धीरज रख,

थोड़ा और जोर लगाता रह,

किस्मत के जंग लगे दरवाजे को 

खुलने में वक्त लगता है।

 

कुछ देर रुकने के बाद 

फिर से चल पड़ना दोस्त,

हर ठोकर के बाद

संभलने में वक्त लगता है।

 

बिखरेगी फिर वही चमक

तेरे वजूद से तू महसूस करना,

टूटे हुए मन को

संवरने में थोड़ा वक्त लगता है।

 

जो तूने कहा

कर दिखायेगा रख यक़ीन,

गरजे जब बादल 

तो बरसने में वक्त लगता है।

 

खुशी आ रही है

और आएँगीं ही, इन्तजार कर,

जिद्दी दुख-दर्द को टलने में

थोड़ा में वक्त लगता है!


17
3

View Comments :

No comments Found
Add Comment