लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं । इस चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि आप अपने बारे में क्या राय रखते हैं । क्योंकि आपको आप से बेहतर कोई ओर नहीं समझ सकता ।
कोई भी मुनष्य अपने आपको सही राह पर चला सकता है. इसलिए जब भी आपको लगे की आप गलत राह पर चल रहे हैं, तो अपनी दिशा या राह खुद बदल लें ।
अगर आप सकारात्मक सोच रखेंगे तो आपके साथ सब कुछ अच्छा ही होगा ।
उठो, जागो, स्वयं जागकर औरों को जगाओ । अपने जन्म को सफल बनाओ और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये। ।
किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आये तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं ।
सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चे होना | स्वयं पर विश्वास करो |
हम वो है जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिये की आप क्या सोचते है |
धन्य है वो लोग जिनके शरीर दुसरो की सेवा करने में नष्ट हो जाते है |
ब्रम्हांड की सारी शक्तियां पहले से हमारी है | वो हमीं है जो अपनी आँखों पर हाथ राख लेते है और रोते है की कितना अंधकार है |
किसी की निंदा न करें, अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते है तो जरुर बढाएं | अगर नहीं बढ़ा सकते है, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिए, और उन्हें मार्ग पर जाने दीजिये |