1. प्रकाश की गति कितनी होती है ?
उत्तर – 2,99,776 लाख किलोमीटर प्रति सेकंड
2. ध्वनी की गति कितनी होती है ?
उत्तर – 332 मीटर प्रति सेकंड
3. ठंडे रक्त के प्राणी कौन होते है ?
उत्तर – सरीसर्प वर्ग के प्राणी
4. गर्म रक्त के प्राणी कौन होतें है ?
उत्तर – स्तनधारी वर्ग के प्राणी
5. हेली नामक पुच्छल तारा कितने वर्षोँ बाद दिखाई पड़ता है ?
उत्तर – 76 वर्ष
6. कौन-सा ग्रह सूर्य से सबसे अधिक दूर है ?
उत्तर – प्लूटो (586.56 करोड़ कि.मी.)
7. कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे नजदीक है ?
उत्तर – बुध (5.76 करोड़ कि,मी.)
8. सी ऑफ ट्रैक्युलिटी कहाँ है ?
उत्तर – चाँद पर
9. चाँद तक पहुँचने में कुल कितना समय लगता है ?
उत्तर – 3 दिन
10. किस ग्रह को सामान्य आदमी बिना किसी उपकरण की मदद से देख सकता है ?
उत्तर – युरेनस
11. चाय में कौनसा तत्व होता है ?
उत्तर – कैफीन, टैनिन तथा थियोफाइलिन
12. दूध की शुद्धता की जाँच किस उपकरण से होती है ?
उत्तर – लैक्टोमीटर
13. झूठ या सच का पता लगाने वाली मशीन का क्या नाम है ?
उत्तर – इस यंत्र को पोलिग्राफ या लाई डिटेक्टर कहते है
14. कम्प्युटर में होने वाली गलतियाँ किस कारण से होतीं है ?
उत्तर – गलत प्रोग्रामिंग होने के कारण