
Science Quiz 2 (विज्ञान प्रश्नोत्तरी)
1. सूर्य की किरण प्रथ्वी पर कितने समय में पहुँचती है ?
उत्तर – लगभग 8 मिनट में
- 2. बिजली के बल्ब में कौन-सी गैस भरी जाती है ?
उत्तर – नाइट्रोजन गैस
- 3. इवनिंग स्टार किस ग्रह को कहते है ?
उत्तर – शुक्र ग्रह को
- 4. रेड स्टार किस ग्रह को कहतें है ?
उत्तर – मंगल ग्रह को कहतें है
- 5. पतियों का रंग हरा क्यों होता है ?
उत्तर – क्लोरोफिल के कारण
- 6.बिजली का आविष्कार कब और किसके द्धारा हुआ ?
उत्तर – 1672 में बान गुएरिके ने जर्मनी में किया
- 7. हवाई जहाज की गति बताने वाले यंत्र का क्या नाम है ?
उत्तर – हैकोमीटर
- 8. कुँए में कौन-सी दवा डाली जाती है ?
उत्तर – लाल दवा या ब्लीचिंग पावडर डाला जाता है
- 9. पिने के पानी में कौन-सी गैस मिलाई जाती है ?
उत्तर – क्लोरिन गैस से पानी शुद्ध किया जाता है
- 10. रोने पर आंसू क्यों आते है ?
उत्तर – आँख में स्थित लेक्रिमल ग्रंथि में रोते समय स्त्राव होने लगता है, इसी कारण रोने पर आंसू आतें है |