❝ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा न खोए औरो को शीतल करे आपन शीतल होए |❞
Category : Entertainment
By : User image Rohit Sharma
Comments
0
Views
877
Posted
21 Jul 17
Shayari Collection



दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर बाते रह जाती है कहानी बनकर पर
दोस्त हंमेशा साथ रहते है कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर !!
 

फूलों की महक को चुराया नही जाता सूरज की किरणों को छुपाया नही जाता

कितने भी दूर रहो ए दोस्त तुम दोस्ती में आप जैसे दोस्त को भुलाया नही जाता !!


मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी, बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी,

खुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन, उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी..‼


एक ग़ज़ल तेरे लिए ज़रूर लिखूंगा बे-हिसाब उस में तेरा कसूर लिखूंगा

टूट गए बचपन के तेरे सारे खिलौने अब दिलों से खेलना तेरा दस्तूर लिखूंगा।

 


7
0

View Comments :

No comments Found
Add Comment