❝Sometimes the bad things that happen in our lives put us directly on the path to the most wonderful things that will ever happen to us.❞
Category : Exam Question Papers
By : User image KS Team
Comments
0
Views
55
Posted
08 Mar 19
Samanya gyan prashn uttar hindi 25

 Samanya gyan prashn uttar hindi | सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

यहा कुछ प्रश्नो का सेट दिया है । यह प्रश्न व उत्तर आपके प्रतियोगिता परीक्षा की तेयारी या बुद्धि स्तर बड़ाने में उपयोगी है । साथ ही साथ यह मोबाइल पर आसानी से देख सकते है । अतः आप इन्हें याद करे । ओर अपना बुद्धि स्तर जाँच ने लिए आप ऑनलाइन क्विज़ टूल का प्रयोग कर सकते है।

  • 1. राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक वन है ?
    (अ) चुरू (ब) राजसमन्द (स) चित्तोड़गढ़ (द) उदयपुर

  • 2. राजस्थान राज्य में चालू परत भूमि सबसे अधिक किस जिले में है ?
    (अ) जोधपुर (ब) जयपुर (स) उदयपुर (द) बारा

  • 3. दुधारू पशुओं के लिए कौनसी घास पौष्टिक होती है ?
    (अ) सेवण घास (ब) धामण घास (स) हरी घास (द) कायण घास

  • 4. वन्यजीवों की द्रष्टि से निर्धन राज्य कौनसा है ?
    (अ) महारष्ट्र (ब) मध्यप्रदेश (स) उतरप्रदेश (द) राजस्थान

  • 5. भारत देश का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य कौनसा है ?
    (अ) केलादेवी अभ्यारण्य (ब) भैंसरोड़गढ़ अभ्यारण्य (स) नाहरगढ़ अभ्यारण्य (द) घड़ियाल अभ्यारण्य

  • 6. राजस्थान राज्य का सबसे बड़ा चिड़ियाघर किस शहर में है ?
    (अ) बीकानेर (ब) कोटा (स) जयपुर (द) उदयपुर

  • 7. विश्नोई सम्प्रदाय द्धारा वर्ष 1730 में अमृता देवी के नेतृत्व में आरम्भ "चिपको आन्दोलन" का गाँव खेजडली किस जिले में स्थित है ?
    (अ) कोटा (ब) जोधपुर (स) राजसमन्द (द) चित्तोड़गढ़

  • 8. भारत में बाघ परियोजना कार्यक्रम के निर्माण व सूत्रधार कौन थे ?
    (अ) केलाश सांखला (ब) जवाहर नागवानी (स) बिल क्लिंटन (द) तेजसिंह

  • 9. 1947 में महाराजा सवाई तेजसिंह "फोरेस्ट सैटलमेंट तैयार करवाई गई, उसे क्या कहाँ जाता है ?
    (अ) लाल किताब (ब) पीली किताब (स) हरी किताब (द) नीली किताब

  • 10. राजस्थान का पहला राष्ट्रीय उद्यान किसे घोषित किया गया ?
    (अ) सतीमाता (ब) सरिस्का (स) रणथम्भौर (द) गजनेर

 

Ans : 1. (द) 2. (अ) 3. (ब) 4. (द) 5. (द) 6. (स) 7. (ब) 8. (अ) 9. (ब) 10. (स)


0
0

View Comments :

No comments Found
Add Comment