Physiology Quiz (शरीर विज्ञान)
1. रक्त में लाल कणों की कमी से कौनसा रोग होता है ?
उत्तर – एनीमिया
2. अक्सर पहाड़ी इलाकें में रहने वाले लोग गलगंड की बीमारी से ग्रस्त होते है, क्योंकी-
उत्तर – उनकें भोजन और पिने के पानी में आयोडीन की कमी होती है |
3. मनुष्य के शरीर में ह्रदय तक रक्त पहुँचाने का काम कौन करता है ?
उत्तर – शिराएँ
4. किस अंग के ठीक काम न करने से मधुमेह (डायबिटीज) रोग हो जाता है ?
उत्तर – पैन्क्रियाज
5. मनुष्य के शरीर में रक्त में ऑक्सीजन कौन पहुँचाता है ?
उत्तर – हिमोग्लोबिन
6. डॉक्टर नब्ज किसलिए देखता है ?
उत्तर – रक्त आयतन जानने के लिए
7. मनुष्य के शरीर में रक्त का मुख्य काम क्या है ?
उत्तर – कोशिकाओं को ऑक्सीजन पहुँचाना
8. मनुष्य के शरीर में सबसे बड़ा अंग कौन-सा है ?
उत्तर - यकृत् (जिगर)
9. हैजे के विषाणुओं की खोज किसने की ?
उत्तर – रोनाल्ड रॉस
10. एड्स के विषाणुओं की खोज किसने की ?
उत्तर – लुक माटा गलियर, रॉबर्ट गैलो
11. मलेरिया की बीमारी का प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है ?
उत्तर – जिगर पर