
अगर एक हारा हुआ इंसान 
 हारने के बाद भी 
 "मुस्करा" दे...!! 
 तो........!! 
 जितने वाला भी जीत की 
 खुशी खो देता हैं। 
 "ये है मुस्कान की ताकत"
"संसार में केवल मनुष्य ही ऐसा एकमात्र प्राणी है,
 जिसे ईश्वर ने हंसने का गुण दिया है, इसे खोईए मत.।"
“बिखरने दो होंठों पे, हंसी के फुहारों को,
 प्यार से बात कर लेने से, जायदाद कम नहीं होती है।"