❝" इन्तज़ार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है। " ❞
Category : General
By : User image Anonymous
Comments
1
Views
346
Posted
09 Mar 16

Daily points for better life :-


गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।

इच्छा पूरी नहीं होती है तो क्रोध बढ़ता है
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है.

अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी
"मुस्करा" दे...!!  तो........!!
जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं।
"ये है मुस्कान की ताकत"

केवल पैसों से आदमी धनवान नहीं होता...!!" असली धनवान वो है...!!
"जिसके पास अच्छी सोच विचार और अच्छे दोस्त हैं...!"

जीतने की ख़ुशी में अपने पर घमंड मत करना  क्योंकि जीतने वाला भी अपना  मैडल सर झुका के ही हासिल करता है !

अगर आप उस इंसान को ढूढ रहे हैं जो,
आपकी ज़िंदगी बदल सकता है, तो
आप रोज आईना देखिये..

अपनी "बात" कहनें का अन्दाज खूबसूरत रखो,....
ताकि "जवाब" भीं खूबसूरत सुन सको......

"मौन ऐसी जैविक शक्ति है , जिसके बल से अनेकों बाधाओं को पार किया जा सकता है...!!!"

"भाग्य उनका साथ देता है जो हर संकट का सामना करके भी अपने लक्ष्य के प्रति दृढ रहते हैं...!!!"


2
0
 

View Comments :

By : Mayank Pandey
0
0
waaw nice point for our life .... good thought.
Add Comment