❝ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा न खोए औरो को शीतल करे आपन शीतल होए |❞
Category : General
By : User image Jaimahesh Team
Comments
0
Views
239
Posted
04 Dec 15
Cyber Story - How hackers hack our bank account साइबर क्राइम

साइबर क्राइम - Cyber Crime :-

 सुरक्षा की दृष्टि से निम्न Option तुरंत बंद कर दें...!  Must follow and share this to other friends...

* Whatsapp की सेटिंग्ज के अंदर MEDIA AUTO DOWNLOAD पर कभी भी टिक न करें |

* Whatsapp में PRIVACY ऑप्शन में "Last Seen, Profile Photo, Status" इस ऑप्शन में' EVERY ONE कभी न रखें, केवल MY CONTACT यही ऑप्शन रखें |

* Camera Setting में "GPS Location Info" option को हमेशा OFF रखें |

* Facebook Account में जन्म तारीख व इस जानकारी वाले option पर only me ऐसा ही रखें इसे Public न करें |

* Gmail, Facebook, Net Banking करते समय कभी Remember Password इस option पर कभी भूल कर भी क्लिक न करें |

* ATM card में पीछे की तरफ online खरीदी के लिए दिए गए Pin Number को मिटा दें, उसे याद कर लें |

* Internet पर Account Open करते समय सभी प्रश्नों के सही सही उत्तर न दें अधिक शब्द वाले उत्तर update करते रहें।

 

ऐसे प्राप्त करते हैं पिन नम्बर ( How hackers get your information ? ) :-

1. Hacker's Facebook से नाम और जन्म तारीख प्राप्त कर लेते है |
2. इस जानकारी को Incometax विभाग की साइट पर जाकर update करते हैं और वहां से PANCARD व मोबाईल नम्बर प्राप्त कर लेते हैं |
3. उसके बाद Duplicate Pan Card बनवा लेते है |
4. फिर Police ठाने में mobile गुमने/ चोरी की सूचना देकर और  DUPLICATE PAN CARD लेजाकर  Mobile Company से आपके Number का SIM CARD निकलवा लेते हैं,
इसके बाद...


5. Internet Banking के  माध्यम से आपके बैंक Account में छेडछाड करने का प्रयास करते हैं |
6. बैंक की साइट पर जाकर Forgot My Password इस option पर जाते है |
7. आगे के option आसानी से पार करते हुए SIM CARD पर Internet Banking का  PIN प्राप्त कर लेते हैं |

अपने सभी मित्रों को इसकी जानकारी दें

जानकारी स्त्रोत: साइबर सेल

 


3
0

View Comments :

No comments Found
Add Comment