Category : General KS Team   15 Mar, 19
Comments : 0   Views : 165

Swachh bharat samarth bharat abhiyan | स्वच्छ भारत | समर्थ भारत

  • हमारे देश में महात्मा गाँधी ने भारत को स्वच्छ रखने का सपना देखा |
  • गाँधीजी का मानना था की स्वच्छता बहुत जरुरी है | किसी भी स्वस्थ्य समाज के लिए ।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सपने को पुरा करने की शुरुआत 2 अटुम्बर 2014 में नई दिल्ली से स्वच्छता मिशन के रूप में प्रारम्भ किया |
  • स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य स्वस्थ्य समाज, बीमारियों में कमी, जीवन स्तर में सुधार तथा साथ ही साथ रोजगार के अवसरों में वृद्धि का होना |
  • स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहरो में सामुदायिक व सार्वजानिक शौचालय बनाए गए है |
  • गाँवो में भी शौचालय बनाने के लिए लोगो को अनुदान राशी प्रदान की गई है |
  • सड़को को साफ रखने के लिए जगह-जगह कचरा पात्र लगाए गए है |
  • दुकानो, होटलो, ढाबे जहा की प्लास्टिक कचरा ज्यादा होता है, वहा पर भी बाहर सरकार द्धारा कचरापात्र रखे गये है |
  • गाँव, शहर, गली, मोहल्ला, घरों का कचरा ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था की गई |
  • नरेंद्र मोदी जी द्धारा 2 अक्टूम्बर 2019 तक पांच वर्ष में यह मिशन पूर्ण करने की समय सीमा रखी | जो की पुरी तरह से सफल रही |
  • स्वच्छता ही देश की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि ही नहीं बल्कि पूर्णरूप से देश के विकास में भी बहुत अहम भूमिका निभाता है |

“घर-घर अलख जगाएंगे
देश को स्वच्छ बनाएंगे”|

आओ मिलकर इस देश को स्वच्छ ओर सुंदर बनाए ओर एक स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना को पूरा करे। राम राज्य की स्थापना करे जहाँ हर कोई स्वस्थ्य ओर सुखी रहे।

“पहला सुख निरोगी क्या । दूसरा सुख धन ओर माया ।”

1
0

View Comments :

No comments Found