Comments : 0 Views : 471
मुहावरे | idioms | Phrase
परिभाषा – “मुहावरा” शब्द का अर्थ है – “अभ्यास”।
जब कोई शब्द-समूह या वाक्यांश निरंतर अभ्यास के कारण सामान्य अर्थ न देकर विशेष अर्थ का बोध कराये,तो उसे मुहावरा कहते हैं । जैसे- अपना उल्लू सीधा करना, आँखों का तारा ।
यहाँ प्रमुख मुहावरे अर्थ एवं वाक्य-प्रयोग सहित दिये जा रहे है –
आँखों का तारा – बहुत प्रिय ।
वाक्य प्रयोग – बालक राम अपने माता-पिता के लिए आँखों का तारा था ।
अंगारे उगलना – क्रोध में कठोर शब्द बोलना ।
वाक्य प्रयोग – अपनी संतान का अहित करने वाले के प्रति माता-पिता अंगारे उगलते हैं ।
आँखे खुलना – समझ में आ जाना ।
वाक्य प्रयोग – राजनेता द्धारा देश के के साथ घुसपेटी करने की बात उजागर होने से हमारी आँखे खुल गई ।
अपने मुहँ मियाँ बनना – अपनी बड़ाई अपने आप करना ।
वाक्य प्रयोग – ओछे स्वभाव के व्यक्ति प्राय:अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनने के आदि होते है ।
अक्ल पर पत्थर पड़ना – कुछ समझ में न आना ।
वाक्य प्रयोग – उस समय मेरी अक्ल पर पत्थर पड गये थें,जब में रात को अंधेरे में दीवार से टकराई ।
अपना राग आलापना – अपनी ही बातों को बल देना ।
वाक्य प्रयोग – कश्मीर समस्या को लेकर पाकिस्तान अपना ही राग अलाप रहा है ।
आकाश-पाताल एक करना – कठिन प्रयत्नं करना ।
वाक्य प्रयोग – 10th बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए आकाश-पाताल एक करना ही पड़ता हैं ।
ईद का चाँद होना – बहुत दिनों बाद दिखाई देना ।
वाक्य पप्रयोग – सीता I.I.T.करने लगी की वह ईद का चाँद हो गयी ।
इधर –उधर की हांकना – गप्पे मारना ।
वाक्य प्रयोग – ज्यादा बोलने वाले लोग इधर-उधर की हाँका करते हैं ।
कलेजा मुह में आना – घबरा जाना ।
वाक्य प्रयोग – पिताजी को दिल का दिल का दौरा पड़ने की सूचना मिलते ही उसका तो कलेजा मुंह में आ गया ।
कमर कसना – तैयार हो जाना ।
वाक्य प्रयोग – युद्ध में विजय पाने के लिए भारतीय सैनिको ने कमर कस ली ।
कसौटी पर कसना – परखना ।
वाक्य प्रयोग – अध्यापक पद पर नियुक्तियां कसौटी पर कसकर करनी चाहिए ।
काम तमाम कर देना – मार देना ।
वाक्य प्रयोग – आतंकवादी ने छोटी से बात पर अपने ही एक साथी का काम तमाम कर दिया ।
कान भरना – झूठी – शिकायत करना ।
वाक्य प्रयोग – कुछ चापलूस लोग अपने बड़े नेताओं के कान भरते रहते है ।
खून खौलना – बहुत क्रोध आना ।
वाक्य प्रयोग – आतंकवादी जब मेरे देश के किसी सैनिक को मारते है तो मेरा खून खौल उठता है ।
कान कतरना – बहुत चतुराई दिखाना ।
वाक्य प्रयोग – कई नेता लोग अपना काम निकालने के लिए आम जनता के कान कतरते है ।
चाँदी का जूता मारना – रिश्वत लेकर काम बनाना ।
वाक्य प्रयोग – अनेक कार्यलयों में भ्रष्टाचार फैलने से चाँदी का जूता मारने से ही कम बनता है ।
घोड़े बेचकर सोना – निश्चिन्त होना ।
वाक्य प्रयोग – गुडिया के 2 बजे स्कूल से आने का समय हो गया और में घोड़े बेचकर सो गयी ।
गागर में सागर भरना – थोडें में बहुत कुछ कर दिखाना ।
वाक्य प्रयोग – नरेंद्र मोदी ने अपने कुछ शब्दों से गागर में सागर भर दिया ।
चिकना घड़ा होना – अत्यंत बेशर्म
वाक्य प्रयोग – निलेश को कितना ही समझाओं वह सुधरने वाला नहीं, वह तो चिकना घडा हो गया है ।
चुल्लू भर पानी में डूब मरना – लज्जा का अनुभव करना ।
वाक्य प्रयोग – रिश्वत लेते हुए नेता रेंज हाथों पकड़े जाने पर उसकी दशा चुल्लू भर पानी में डूब मारने वाली हो गई ।
छाती पर मुंग दलना – खूब परेशान करना ।
वाक्य प्रयोग – आजकल के आवरा लड़के अपनी करतूतों से परिवार वालों की छाती पर मुंग दलते है ।
झक मारना – व्यर्थ परिश्रम करना ।
वाक्य प्रयोग – झक मारने से तो आराम करना ठीक है ।
टक्कर लेना – मुकाबला करना ।
वाक्य प्रयोग – क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से टक्कर लेना कोई आम बात नहीं नही है ।
थूककर चाटना – बात कहकर बादल जाना ।
वाक्य प्रयोग – हमारे सरपंच ने सड़क बनाने की बात कर्री और बाद में थूककर चाट गये ।
थाह लेना – भेद जानना ।
वाक्य प्रयोग – अब मतदाता किसको वोट देगा, इसकी थाह लेना आसन नही है ।
पेट में बात न पचना – कोई बात गुप्त न रख पाना ।
वाक्य प्रयोग – तुम रीना से रहस्य की बात मत कह देना, क्योंकी वह पेट में बात नही पचा पाती हैं ।
पापड़ बेलना – बेगार भुगतना ।
वाक्य प्रयोग – अब बेरोजगारी के कारण अच्छे लोग भी पापड़ बेलने को मजबुर है ।
पानी – पानी होना – शर्मिंदा होना ।
वाकया प्रयोग – घी में आलू मिलते पकडे जाने पर घी वाला पानी पानी हो गया ।
भांडा फोड़ना – भेद खोल देना ।
वाक्य प्रयोग – पुलिस द्धारा कठोरता से पेश आने पर चोर ने अपने साथियों का भांडा फोड़ दिया ।
विष उगलना – जली-कटी बातें कहना ।
वाक्य प्रयोग – कल तक जो पडौसी जान छिडकते थे, आज जली कटी बाते कह रहे है ।
सिर पर कफ़न बंधना – मरने को तैयार होना ।
वाक्य प्रयोग – क्रांतिकारी देशभक्त सिर पर कफ़न बाँधकर सता का विरोध करते थे ।
हाथ मलना – पछताना
वाक्य प्रयोग – पहले पढाई तो की नही, फलस्वरूप परीक्षा में फेल हो जाने पर हाथ तो मलना पड़ेगा ही ।
आँखे लाल होना – गुस्से से देखना ।
वाक्य प्रयोग – जब बच्चे कहने पर कहना नहीं मानते तो माँ की आँखे लाल हो जाती है ।
मुहवारे के अभ्यास प्रश्न उत्तर के लिए यहा जाए