Category : Bank, General Anonymous   25 Sep, 15
Comments : 0   Views : 136

ATM से अब निकलेंगे 50 रुपयें के नोट 

कुछ ही दिनों में ATM से लोगों को 500 रुपये व 100 रुपये के साथ 50 रुपये के नोट भी मिलेंगे | अब बैंक लोगो को सिक्के देने से भी इनकार नहीं कर सकतें |

बैंको के ATM में केवल 500 रुपये के नोट होने की वजह से जरूरत न पड़ने पर भी लोगों को ज्यादा रुपयें निकालने पड़ते है | इसीलिए भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंको को निर्देश दिया है की ATM में अब दो प्रकार के नोट रखना जरुरी है |

आरबीआई ने निर्देश दिया की की अगर ATM में 500 रुपयें के नोट रखे है तो उसमें 100 रुपयें के नोट होने चाहिए | इसी प्रकार 100 रुपये के नोट है तो उसमे 50 के भी नोट होने चाहिए | कुछ बैंको ने अपने ATM में 50 रुपये के नोट डालना शुरू भी कर दिए है |

50 रुपये के नोट की यह सुविधा अभी जयपुर स्थित एसबीआई एटीएम में शुरू हो गयी है | बैंकिंग अधिकारियों का कहना है की आने वाले दिनों में अन्य बैंको में यह सुविधा शुरू हो जाएगी |

अब लोगों को जितनी जरूरत होगी उतने ही पैसे निकालेंगे |

 

0
0

 

View Comments :

No comments Found