Category : General KS Team   26 Feb, 19
Comments : 0   Views : 98

National War Memorial in India ( राष्ट्रीय युद्ध स्मारक ) |  Amar Jawan ( अमर जवान )

स्वतंत्रता के बाद से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की माँग चली आ रही है । राष्ट्र की रक्षा में बलिदान देंने वाले वीर सपूतो को जिन्होंने अपने जीवन को देश की रक्षा में अर्पित कर दिया। ऐसे वीर शहीदों को सम्मान देने के लिए यह स्मारक बनाया गया है । इस युद्ध स्मारक को देखकर आज हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से ऊँचा हो जाता है ।

यह एक आदर्श स्थान है जो हमें प्रेरणा देता है । जिसे हर भारतीय को जब भी हो अपने बच्चों को ले जाकर दिखाना चाहिए । जिससे उन में राष्ट्र प्रेम जागे ओर वो समजे वीर सपूतो के बलिदान को । इस राष्ट्रीय स्मारक को हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित किया। जिनके कुछ महत्वपूर्ण तथ्य इस प्रकार है

# तथ्य Important Facts
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी, 2019 को न्यू दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया। Prime Minister Narendra nnaugurated National war memorial in New Delhi on 25 February, 2019.
2. स्वतंत्रता के बाद, राष्ट्र की रक्षा में बलिदान तथा अपना जीवन अर्पित करने वाले वीर शहीदों को सम्मान देने के लिए बनाया गया है | This memorial is designed to honor the martyrs of the country. Who sacrifice their live for our safety.
3. इस स्मारक की दीवारों पर 25 हजार 942 शहीद सैनिको के नाम लिखे गये है | 25 thousand 942 martyrs name written on this memorial.
4. यह स्मारक उन 25 हजार 942 शहीदों को श्रदांजलि देने के लिए बनायी गई है जहाँ निरंतर मशाल जलती रहती है। This memorial is tribute to all martyrs. There is a eternal flame.
5. यह देश के लिए पहला राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाया गया है। This is first National War Memorial in India.
6. यह स्मारक दिल्ली में इंडिया गेट के पास बनवाया गया है। It is made near to India gate, New Delhi.
7. यह बहुत बड़ा स्मारक है जो की 40 एकड़ भूमि में फेला हुआ है | It is big. Which is spreaded in 40 acres of land.
8. इस स्मारक को बनाने में 176 करोड़ की लागत आयी है | 176 crore is total cost to make it.
9. यह स्मारक 4 युद्ध चक्र पर आधारित है | रक्षक चक्र, त्याग चक्र, वीरता चक्र, अमर चक्र । This is based on 4 War cycle. Rakshak Chakra, Tyag Chakra, Veerta Chakra, Amar Chakra
10. रक्षक चक्र को सुरक्षा का चक्र भी कहते है। Rakshak Chakra also known as Circle of Protection or safety.
11. त्याग चक्र को बलिदान का चक्र भी कहते है। Tyag Chakra also known as Circle of Sacrifice.
12. वीरता चक्र को बहादुरी का चक्र भी कहते है। Veerta Chakra also known as Circle of Bravery.
13. अमर चक्र को अमरता का चक्र भी कहते है। Amar Chakra also known as Circle of Immortality.
14. इन चारो चक्रों को गोलायी में बनाया गया है ओर उनके बीच में मशाल की जगह है जो की निरंतर जलती है । All 4 Chakra are in rounding and one place middle of it for eternal flame.
15. छह कांस्य भित्ति चित्र शामिल हैं। जो की भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना द्वारा लड़ी गई प्रसिद्ध लड़ाइयों को दर्शाती है। The also include six bronze murals depicting famous battles fought by Indian Army, Air Force and Navy.
16. परम वीर चक्र के 21 पुरस्‍कारों के बस्‍ते राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में स्‍थापित किए गए हैं। Busts of the 21 awardees of Param Veer Chakra have been installed at National War Memorial.

0
0

View Comments :

No comments Found