Comments : 0 Views : 193
RS-CIT कोर्स करने वाले विधार्थियो के लिए सुनहरा अवसर:
RSMSSB Junior Assistants and Clerks Recruitment
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर (RSMSSB) ने क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट के 11,255 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
आवेदन की तिथि 10 मई 2018 से 8 जून 2018 तक
ऑनलाइन एग्जामिनेशन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 10 मई
राजस्थान सरकार के तीन विभागों में भर्तियां होगी-
1. शासन सचिवालय - 329
2. राजस्थान लोक सेवा आयोग - 09
3. राज्य के अधीनस्थ विभाग/कार्यालय। - 10917
__________
11255
__________
शैक्षणिक योग्यता:-
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
2. कंप्यूटर साइंस विषय के साथ 12वीं पास
या
कंप्यूटर साइंस या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
या
DOEACC से कम से कम ओ लेवल सर्टिफिकेट
या
NIELIT नई दिल्ली से कंप्यूटर कॉन्सेप्ट का सर्टिफिकेट कोर्स
या
COPA/DPCS सर्टिफिकेट
आयु सीमा :-
- न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष
- एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट (जो राजस्थान के निवासी हों)।
- एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट (जो राजस्थान की निवासी हों)।
- महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट
परीक्षा की संभावित तिथि:-
संभावित तिथि सितंबर 2018
भुगतान शुल्क:-
जनरल उम्मीदवारों के लिए - 450 रुपये
राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर के ओबीसी- 350 रुपये
राजस्थान के एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार- 250 रुपये
कैसे करें आवेदन :-
Question:- How to fill application form ?
Answer:- open this website and fill the form
(www.rsmssb.rajasthan.gov.in)