Comments : 0 Views : 960
उपसर्ग | उपसर्ग के प्रकार
परिभाषा = जो शब्दांश के आरम्भ में जुडकर उसके अर्थ में परिवर्तन या विशेषता उत्पन्न कर देते है, वे उपसर्ग कहलाते है |
हार एक शब्द है, इसके प्रारम्भ में आ, वि, प्र, उप, सम उपसर्ग जोड़ने से क्रमशः आ+हार=आहार,वि+हार=विहार,उप+हार=उपहार शब्द की रचना होती है |
हिंदी में प्रचलित उपसर्ग को निम्न भागों में बाँटा जा सकता है |
संस्कृत के उपसर्ग
संस्कृत के मुख्य उपसर्ग है | इनमे से एकाध को छोड़कर शेष सभी का हिंदी में प्रयोग होता हैं
अति उपसर्ग जिसका अर्थ होता है “अधिक” अति शब्द से बने शब्द रूप = अत्यधिक, अतिरिक्त, अतिशय, अत्युक्ति, अतिचार, अत्यंत, अतिक्रमण |
अनु शब्द जिसका अर्थ होता है पीछे,समान उपसर्ग से बने शब्द = अनुज, अनुचर, अनुकरण, अनुगामी
हिंदी के उपसर्ग
अ उपसर्ग से बने शब्द = अचेत, अथाह, अमोल, अज्ञान, अपढ़, अलग, अछुता, अटल, अजन्ता, आभाव, अभय |
अन उपसर्ग से बने शब्द = अनपढ़, अनजान, अनबन, अनमोल, अनमेल, अनहित, अनहोनी, अनमना
विदेशी उपसर्ग
उर्दू के उपसर्ग
कम उपसर्ग से बने शब्द = कमजोर, कमकीमत, कमअक्ल
बद उपसर्ग से बने शब्द = बदनाम, बदहजमी, बदचलन, बदबू, बदमाश, बदनाम
अंग्रेजी के उपसर्ग
सब उपसर्ग से बने शब्द :- सब-रजिस्ट्रार, सब-इंस्पेक्टर
हेड उपसर्ग से बने शब्द :- हेडमास्टर, हेडऑफिस
हिंदी अभ्यास प्रश्न उत्तर - Practice Question Set
- 1. मूल शब्द से जुड़ा हुआ सही उपसर्ग है ?
(अ) कम्+जोर= (ब) कम+जार (स) कम+जोर (द) कमो+जार - 2. "परीक्षा"शब्द में कौनसा उपसर्ग जुड़ा है ?
(अ) प्र (ब) परा (स) पर (द) परि - 3. सही उपसर्गयुक्त शब्द रचना है ?
(अ) अनु+क्रम (ब) अनु+करम (स) अनु+र्कम (द) अनु+क्रम - 4. बदहजमी शब्द में उपसर्ग है ?
(अ) बदह (ब) हजमी (स) बद (द) बद् - 5. मूल शब्द से जुड़ा हुआ सही उपसर्ग है ?
(अ) सू+लेख (ब) सु+लेख (स) सुले+ख (द) सु+लेखा
Ans : 1. (स) 2. (द) 3. (अ) 4. (स) 5. (ब)