Category : Motivational Anonymous 30 Nov, 18
Comments : 0 Views : 347
Comments : 0 Views : 347
जीवन के तीन मंत्र
आनंद में - वचन मत दीजिये
क्रोध में - उत्तर मत दीजिये
दुःख में - निर्णय मत लीजिये
जीवन मंत्र
१) धीरे बोलिये -> शांति मिलेगी
२) अहम छोड़िये -> बड़े बनेंगे
३) भक्ति कीजिए -> मुक्ति मिलेगी
४) विचार कीजिए -> ज्ञान मिलेगा
५) सेवा कीजिए -> शक्ति मिलेगी
६) सहन कीजिए -> देवत्व मिलेगा
७) संतोषी बनिए -> सुख मिलेगा
"इतना छोटा कद रखिए कि सभी आपके साथ बैठ सकें। और इतना बड़ा मन रखिए कि जब आप खड़े हो जाऐं, तो कोई बैठा न रह सके।"
--- शानदार बात ---
झाड़ू जब तक एक सूत्र में बँधी होती है, तब तक वह "कचरा" साफ करती है।
लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है, तो खुद कचरा हो जाती है।
इस लिये, हमेशा संगठन से बंधे रहें , बिखर कर कचरा न बनें।
3
0
View Comments :
No comments Found